बैठक का शुभारम्भ माननीय सदस्यों के स्वागत एवं अभिवादन से हुआ ।
इसके पश्चात् सभी सदस्यों ने क्रमवार अपना-अपना परिचय कराया ।
परिचय के पश्चात् डॉ. प्राण ने पंचपरमेश्वर विद्यापीठ हेतु बनी PPT (at a
Glance) का प्रस्तुतीकरण करते हुए पंचपरमेश्वर विद्यापीठ की अवधारणा,
आवश्यकता, उद्देश्य, कार्यक्रम, संगठनात्मक स्वरुप एवं विगत वर्षों में
विद्यापीठ की स्थापना से लेकर वर्तमान समय में चल रहे कार्यों एवं
उपलब्धियां से सभी सदस्यों को अवगत कराया ।
बैठक में निम्नलिखित प्रमुख सुझाव सामने आये:-
1- विद्यापीठ की अगली बैठक से पहले पाठ्यक्रम का सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुतीकरण ।
2- विद्यापीठ के द्वारा किये गए कार्यों पर सक्सेस स्टोरी का निर्माण ।
3- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के नेतृत्व विकास विशेष हेतु पाठ्यक्रम तथा जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत ।
4- विद्वत परिषद् की आगामी बैठक में आगे की कार्ययोजना का निर्धारण किया जाएगा ।
5- विद्यापीठ हेतु आवश्यक संसाधन
6- आवश्यकता अनुरूप अन्य विषय
बैठक में कुल 25 सदस्यों की सहभागिता रही । जिसमें
1. श्री अजित कुमार सिंह
2. श्री अरुण तिवारी
3. डॉ. अरुण कुमार त्यागी
4. श्री अवनेश कलिक
5. श्री अनिल तिवारी
6. डॉ. गीता रानी शर्मा
7. डॉ. जगदीश्वर द्विवेदी
8. आचार्य कौशल
9. सुश्री कीर्ति स्वामी
10. डॉ. मोहम्मद आरिफ़
11. श्री पंकज तिवारी
12. डॉ. प्रभा
13. श्री राकेश चतुर्वेदी
14. प्रो. रवि प्रकाश गुप्ता
15. डॉ. ऋचा चौधरी
16. डॉ. रितिका दधीच
17. सुश्री शची सिंह
18. प्रो. शुभाराव
19. डॉ. सुनील जागलान
20. डॉ. स्वदेश सिंह
21. डॉ. वत्सला शुक्ला
22. श्री विजय कुमार
23. सुश्री विशाखा चतुर्वेदी
24. डॉ. विनीत तिवारी
उपस्थित रहे ।
• पंचपरमेश्वर विद्यापीठ ( PPVP ) की सलाहकार परिषद (AC ) की ऑनलाइन बैठक, पूर्व निर्धारित समय एवं तिथि के अनुसार सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रो. जनक पाण्डेय ने किया। निम्नलिखित माननीय सदस्य उपस्थित रहे-
• प्रो. अनूप स्वरूप
• श्री अरुण जैन.
• श्री कुँवर शेखर विजेंद्र
• प्रो. मदन मोहन चतुर्वेदी
• डॉ. रश्मि सिंह
• श्रीमती सोनाली श्रीवास्तव
• श्री सुनील कुमार
• डॉ. डब्ल्यू. आर. रेड्डी
• श्री योगेश एंडले
बैठक में सर्वप्रथम डॉ. चंद्रशेखर प्राण ने AC के सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि ये परिषद, PPVP की सर्वोच्च सहायक इकाई है, जो विद्यापीठ के कार्यक्रमों का निर्धारण और कार्यान्वयन हेतु मार्गदर्शन प्रदान करती है।
इसके पश्चात डॉ. प्राण ने पीपीटी के माध्यम से PPVP की संकल्पना, आवश्यकता, प्रगति एवं अद्यतन कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया गया।
परिचयात्मक जानकारी के बाद AC के मा.अध्यक्ष प्रो. जनक पाण्डेय ने बैठक के लिए निर्धारित निम्नलिखित विषयों पर मा. सदस्यों से सुझाव एवं मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु आग्रह किया।
1- उद्देश्य एवं लक्ष्य
2- प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तारीकरण
3- विश्वविद्यालय से सम्बद्धता हेतु नियम एवं शर्तें
4- प्रमाणन/सर्टिफिकेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम
5- विद्यापीठ हेतु आवश्यक संसाधन
6- आवश्यकता अनुरूप अन्य विषय
• बैठक की कार्यवाही एजेंडा के अनुसार संचालित हुई। प्रत्येक मा. सदस्य ने अपने बहुमूल्य सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया।
• AC की प्रथम बैठक (24 मई 2025) में जो सदस्य शामिल नहीं हो सके थे, उनके लिए दूसरे दिन ( 25 मई 2025 ) को ब्रीफिंग मीटिंग आयोजित की गयी। जिसमें सदस्यों को बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनके सुझाव प्राप्त किए गये।
• AC के तीन माननीय सदस्य व्यक्तिगत कारणों से बैठक के शामिल नहीं हो सके. उनमें डा. महेशचंद्र शर्मा, प्रो. कुमुद शर्मा, श्री महेश गुप्ता .
• विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली, पंच परमेश्वर विद्यापीठ, महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ एवं राजकीय बालिका महाविद्यालय सेवापुरी के संयुक्त तत्वावधान में “नागरिकता एवं लोकतंत्र” विषयक एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के नरेंद्र देव समिति सभागार में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने कहा कि नागरिकता की सर्वमान्य परिभाषा नहीं दी जा सकती है। कुछ लोग नागरिक बनने के लायक भी नहीं होते हैं फिर भी उन्हें नागरिकता मिल जाती है। लोकतंत्र में समानता के अधिकार, बोलने की आजादी होनी चाहिए, लेकिन अब खुले तौर पर गरिमा का उल्लघन हो रहा है अब लोकतंत्र का स्वरुप बाधित हो रहा है आज राजनीतिक विश्लेषक और धार्मिक गुरु का दायित्व है कि समाज का सृजन कैसे करना है । सामाजिक समरसता पर जोर देना होगा। राष्ट्रीयता का स्वरुप मानवतावादी होना चाहिए ।
पंच परमेश्वर विद्यापीठ के चेयरमैन डॉ. चन्द्रशेखर प्राण ने कहा कि भारत में लोग रहते हैं, जबकि जापान में नागरिक रहते हैं । अपने नागरिकों के कारण ही जापान एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में है । उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सबसे पहले हमने नागरिकता के अधिकार को स्वीकृत किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर रजनी रंजन झा ने अरस्तु की चर्चा करते हुए नागरिकता के प्रकारों को विश्लेषित किया। उन्होंने कहा कि गाँधी ने चेताया था कि सबको नागरिकता नहीं देना चाहिए। वास्तव में 73 वें संविधान संशोधन के बाद देश में नागरिकता का विकास हुआ है।
पंचायतीराज भारत सरकार के पूर्व सचिव सुनील कुमार ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए स्थानीय शासन और ग्राम सभा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि गांवों का प्रत्येक मतदाता उसका सदस्य होता है। भारत सरकार को मोहल्ला सभा को विकसित करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि इण्डिया पंचायत फाउंडेशन के गवर्निंग काउन्सिल के सदस्य श्रीराम पप्पू ने बताया कि सबसे पहले बदलाव गाँव स्तर पर होना चाहिए। सरकारी नीतियों के मापन के लिए सबसे वंचित वर्ग के ऊपर प्रभाव को देखना चाहिए। सबसे पहले व्यक्तिगत विकास फिर सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरण और संस्थागत होना चाहिए।
इस मौके पर डीन लॉ डिपार्टमेंट SGT यूनिवर्सिटी, गुड़गाँव, हरियाणा डॉ. ऋचा चौधरी, विश्व युवक केंद्र नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अजीत राय, डिप्टी डीन, प्रबंध एवं वाणिज्य विभाग SGT यूनिवर्सिटी, गुड़गाँव, हरियाणा डॉ. रितिका दधिची, राष्ट्रीय ग्राम विकास एवं पंचायतीराज संस्थान के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. लाखन सिंह आदि ने अपने-अपने विचार रखे। स्वागत प्रोफ़ेसर आरिफ, संचालन विभागाध्यक्ष राजनीति शास्त्र विभाग, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय बालिका महाविद्यालय, सेवापुरी डॉ. रवि प्रकाश सिंह एवं धन्यवाद् ज्ञापन प्रो. रवि प्रकाश गुप्ता ने किया।
• इस तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला में देश के 7 राज्यों से 83 सामाजिक संगठनो एवं पंचायत के प्रतिनिधियों तथा विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में पंचायतों के संस्थागत विकास, ग्रामीण नेतृत्व विकास में सामाजिक संगठनों की भूमिका, भावी पहल एवं प्रयास के लिए साझी कार्य योजना का निर्माण, आदि विषयों पर सहभागी विश्लेषण, समूह चर्चा एवं विमर्श हुआ तथा कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु रोड मैप भी तैयार किया गया।
■ तीसरी सरकार अभियान के अंतर्गत इंडिया पंचायत फाउंडेशन" तथा "पंच परमेश्वर विद्यापीठ" द्वारा स्थानीय सामाजिक संगठनों एवं जन सहयोग से पूर्ण उत्साह के साथ सफलतापूर्वक आयोजित । गायत्री आत्मोत्थान संस्था का विशेष योगदान ।
■ दस राज्यों (महाराष्ट्र, उडीसा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली तथा उत्तर प्रदेश) के 100 से अधिक ग्राम सभा सदस्य, निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के प्रमुख तथा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओ की सक्रिय सहभागिता
■ पूर्णतया आवासीय व कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थित टेंट से निर्मित कैम्प में सम्पन्न ।
■ 28 व 29 जनवरी को चिंतन शिविर का कार्यक्रम । दोनों दिन निर्धारित बिषय पर गंभीर विचार विमर्श तथा आगे की दिशा, मार्ग तथा कार्य तय किये गए ।
■ 30 जनवरी - बापू के बलिदान का दिवस । संगम तट पर बापू को श्रद्धांजलि तथा प्रतिभागियों द्वारा गांव में स्वशासन व समृद्धि के लिए संकल्प ।
.